बदायूं। मण्डलायुक्त बरेली मण्डल बरेलीध्रोल प्रेक्षक आर रमेश कुमार ने जिलाधिकारी दीपा रंजन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. ओपी सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया तथा समस्त उप जिलाधिकारियो एवं राजनैतिक दलो के पदाधिकारियो के साथ शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में 01 जनवरी 2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के सम्बंध में बैठक आयोजित की।
मण्लायुक्त ने कहा कि अर्हता दिनांक 01 जनवरी 2022 के आधार पर जो भी व्यक्ति 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहा हो अथवा 18 वर्ष से अधिक आयु का है तथा उसका नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित होने से छूटा है तो उसका नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किया जाना है तथा जो लोग लम्बे समय से बाहर रह रहे है अथवा घर छोड़कर चले गये है अथवा उनका नाम एक से अधिक स्थान पर निर्वाचक नामावली में दर्ज है या कोई मृतक हो गया है तो उसका नाम निर्वाचक नामावली से विलोपित किया जाना है। उन्होंने कहा कि जो महिलाएं निर्वाचक नामावली में पंजीकृत होने से छूट गयी हैए उनके नाम विशेष तौर पर बढ़ाये जाएं। मतदाता सूची समयबद्ध तरीके से त्रुटिरहित बनना चाहिए। किसी भी मतदाता का नाम सूची में शामिल होने से छूटने न पाए। मंडलायुक्त ने राजनैतिक पार्टी के पदाधिकारियों से कहा कि महत्वपूर्ण व्यक्त्यिों के नाम मतदाता सूची में अवश्य शामिल करा लें। बीएलओ को अधिक से अधिक सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाए। नये मतदाता बनाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों मे बीएलओ, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से अधिक नये युवक व युवतियो को मतदाता बनने के लिए प्रोत्साहित करें। जिलाधिकारी ने कहा की सभी विधान सभा क्षेत्रो मे नये मतदाता बनाने के प्रतिशत को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार रखें। उन्होंने कहा कि विशेष अभियान चलाकर नये मतदाता बनाने का कार्य किया जा रहा है इसमें सहयोग किया जाए। सभी बीएलओ 80 वर्ष की आयु से अधिक के तथा दिव्यांगजन मतदाताओ के घर जाकर उनका शत प्रतिशत सत्यापन सुनिश्चित करें