जनपद बदायूं

रेल रोको की आडियों को युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया साजिश, पुलिस आडियो जारी करने वाले युवकों बनाया बंदी

बदायूं। नगर में हाल में ही भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक रामसेवक पटेल के समर्थन में एक युवक द्वारा रेल रोको की जारी की गई आडियो को साजिश बताते हुए युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धु्रव देव गुप्ता ने कहा है उक्त युवक उनकी और संगठन की छवि को खराब करना चाहता है और वह इसके लिए वह उस पर मानहानि का मुकद्दमा दर्ज कराएंगे। पुलिस ने आडियो जारी करने वाले दोनों युवकों को बंदी बना लिया है।

एसएसपी को भेजे गए पत्र में युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धु्रवदेव गुप्ता ने लिखा है कि आज जारी रेल रोको का आडियो एक सोची समझी साजिश है। उन्होंने लिखा है कि उक्त आडियो उनके संगठन को बदनाम करने के लिए जारी किया गया है जबकि उनका और संगठन का रेल रोको से कोई लेना देना नही है। श्री गुप्ता ने लिखा है कि उनका संगठन कानून-नियमों को मानने वाला है। उन्होंने एसएसपी से इस गंभीर विषय पर संज्ञान लेकर उक्त युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा है कि वह उक्त युवक के खिलाफ मानहानि की कार्रवाई करने जा रहे हैं। युवा मंच संगठन के अध्यक्ष की तहरीर के बाद कोतवाली पुलिस ने गद्दी चैक निवासी उत्कृर्ष मिश्रा और एक अन्य युवक को देर शाम बंदी बना लिया है। दोनों युवक पुलिस हिरासत मंे कोतवाली मंे हैं। युवकों की गिरफ्तारी के बाद से परिजनों मंे हड़कम्प मच गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!