जनपद बदायूं

एनसीसी कैडेट्स ने शहीद भगत सिंह स्मारक स्थल पर चलाया सफाई अभियान

बदायूं। प्रतिमा स्वच्छता अभियान के तहत लेफ्टिनेंट इन्दु शर्मा के निर्देशन में एनसीसी कैडेट्स ने आरिफ पुर नेवादा चौराहे पर स्थित शहीद भगत सिंह स्मारक स्थल पर पहुंच कर उनकी प्रतिमा को कपड़े से साफ किया तथा उनके बलिदान को याद करते हुऐ इन्कलाब जिंदाबाद के नारे लगाए।
एनसीसी कैडेट ने आस पास के एरिया की भी झाड़ू लगाकर सफाई की और प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित करते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि भाव से नमन किया। प्राचार्या डॉ गार्गी बुलबुल ने बताया की देश की आज़ादी के लिए वीर सपूतों ने कैसे हंसते हुए अपने प्राणों की आहूति दी दी। उनके बलिदानों के कारण ही आज हम लोग स्वतंत्र भारत में बिना किसी बंदिश के सांस ले पा रहे हैं।हमारा भी कर्त्तव्य है कि हम अपनी इस आज़ादी को बनाए रखते हुए देश के प्रति समर्पित होकर उसकी उन्नति के प्रतिभागी बने। इस अवसर पर डॉ सोनी मौर्य ने केडेट्स को प्रेरणा प्रदान करने हेतु देश भक्ति के नारे लगवाए। इस अवसर पर अंशु देवी, सेजल सिंह, रेखा, सना साबिर, प्रीति, मोनिका, अनुष्का सिंह, साक्षी चौधरी, पलक पटेल आदि कैडेट्स मौजूद रही।

Leave a Reply

error: Content is protected !!