उझानी

दुर्घटना से रखनी दूरी है तो हेलमेट लगाना जरूरी है

उझानी,(बदायूं)। सांईनाथ कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत चल रहे सात दिवसीय शिविर के चैथे दिन हाइवे की दीवारों पर छात्राओं ने लेखन कार्य कर वहां से गुजरने वाले वाहन चालको और नागरिकों को जागरूक किया।

छात्राओं ने सड़क सुरक्षा को लेकर तरह-तरह के स्लोगन लिखे गए जो सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित थे। छात्राओं ने लिखा कि दुर्घटना से रखनी दूरी है तो हेलमेट लगाना जरूरी है। सड़क सुरक्षा को अपनाए जीवन को खुशहाल बनाए। इस अवसर पर कालेज के वरिष्ठ सदस्य नवीन कुमार ने कहा कि तेज रफ्तार के वर्तमान समय में प्रत्येक वाहन के चालक और नागरिकों को खुद को सुरक्षित रखने के लिए सड़क नियमों को जीवन में उतरना होगा तभी वह सुरक्षित रह कर अपने परिवार को भी सुरक्षित रख सकेंगे। इस अवसर पर सुबूही, रूपम राजौरिया, सिम्मी, श्वेता सिंह, राजीव यादव, तथा प्रशिक्षु शाइस्ता बी, मुजीव उर रहमान, ज्योत्सना, लता रानी, भूमि गुप्ता, नित्या सैनी, सौम्या, शिवानी सागर, जूली शर्मा, सलिल सक्सेना शुभम रत्नाकर, अभिषेक कुमार, अमन कुमार, राजेन्द्र पाल, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!