बदायूं। आईजीआरएस के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर एडीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। एडीएम ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही, खानापूर्ति न की जाए अन्यथा समाधान से जुड़े अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उच्च स्तर पर प्रत्येक शिकायत का अनुश्रवण किया जा रहा है। शिकायत का निस्तारण गुणवत्तापूर्वक होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए नियुक्ति अधिकारी व शासन को अवगत कराया जाएगा।
सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार वैश्य ने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर कार्य करने हेतु प्रत्येक विभागध्कार्यालय में वरिष्ठ अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया हैं। पोर्टल पर संदर्भो का निस्तारण कराया जाना नोडल अधिकारी का दायित्व हैं। अधिकारी प्रतिदिन अपना पोर्टल स्वंय चेक करें। आईजीआरएस पोर्टल अथवा मोबाइल ऐप के माध्यम से शिकायत का समयांतर्गत गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करें। शासन की मुख्य प्राथमिकता का कार्य है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।