उझानी,(बदायूं)। नगर के मौहल्ला अहिरटोला में आज सुबह एक पड़ोसी ने पूरे परिवार को लाठी डंडों से जमकर पीटा जिसमें पिता-पुत्र और मां समेत चार परिजन लहूलुहान हो गए। आरोपी की शिकायत करने कोतवाली पहुंचे घायलो का मेडीकल कराने के बाद पुलिस ने आरोपी के साथ चारों को कोतवाली में बैठा लिया और जब दोनों पक्षों में समझौता हो गया तब कही जाकर छोड़ा।
मौहल्ला अहिरटोला निवासी ज्ञानेन्द्र पाल सिंह अपने घर में परचून की दुकान चला परिवार का गुजर बसर करते हैं। ज्ञानेन्द्र पाल के पड़ोस में अरविन्द माहेश्वरी नामक व्यक्ति भी परचून की दुकान चलाता है। ज्ञानेन्द्र का कहना है कि अरविन्द उससे व उसके परिवार से रंजिश मानता है। आज सुबह अचानक किसी बात को लेकर अरविन्द ने अपने पुत्रों के साथ ज्ञानेन्द्र पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया और ज्ञानेन्द्र पाल और उसके पुत्रों गौरव, नवरत्न तथा पत्नी सविता देवी को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। बताते हैं कि ज्ञानेन्द्र ने 112 पर सूचना देकर पुलिस बुला ली पुलिस पीड़ितों को कोतवाली ले गई जहां सविता देवी ने पुलिस को तहरीर देकर झगड़े और उसके कारण की सूचना दी। घायल ज्ञानेन्द्र पाल ने बताया कि अरविन्द आए दिन उसे और उसके परिवार को धमकाता रहता है जिसके चलते आज उसने उसके परिवार पर हमला बोला था। पुलिस ने चारों घायलो का इलाज अस्पताल में कराया। बताते हैं कि पुलिस ने आरोपी अरविन्द को उसके पुत्र समेत हिरासत में ले लिया वही अस्पताल से इलाज करा कर घायल कोतवाली पहुंचे तब पुलिस ने उन्हें कोतवाली में बैठा लिया। बताते है कि विवाद के बाद आरोपी के पैरवी के कई भाजपा कार्यकर्ता लगे रहे बाद में दोनों पक्षों में समझौता करा दिया गया। बताते है कि पुलिस ने घायलो को कई घंटे कोतवाली में बैठाने के बाद समझौता हो जाने पर ही कोतवाली से जाने दिया। कोतवाली पुलिस की इस कार्य प्रणाली पर घायलो ने कहा कि वह तो पिट कर लहूलुहान तो हुए ही साथ ही इसकी कीमत कई घंटे कोतवाली में बैठ कर चुकाई।