उझानी

पड़ोसी देश नेपाल के मानसिक रोगी वृद्ध की कछला के वृद्धाश्रम में मौत, पुलिस ने शव का कराया पीएम

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के कछला गंगा घाट स्थित वृद्धाश्रम में रह रहे एक मानसिक रोगी वृद्ध की आज सुबह मौत हो गई। मौत का कारण कड़ाके की ठंड और उसकी बीमारी को माना जा रहा है। पुलिस ने आश्रम संचालकों की सूचना पर शव को अपने कब्जें मंे लेकर पीएम को भेज दिया है। मृतक पड़ोसी देश नेपाल का रहने वाला बताया जा रहा है।

कछला स्थित वृद्धाश्रम मंे जुलाई माह से रह रहे पड़ोसी देश नेपाल के ग्राम चनेपुर थाना मंगोंहो जिला बजाड़ निवासी 55 वर्षीय विशन बहादुर पुत्र हरकजंग की आज सुबह मौत हो गई। आश्रम संचालकों का कहना है कि विशन बहादुर का बरेली के मानिसक अस्पताल मंे इलाज चल रहा था साथ ही दो दिनों से पड़ रही ठंड के चलते विशन परेेशान था। उसकी मौत की सूचना आश्रम संचालकों ने कछला पुलिस चैकी को सूचना दी जिससे मौके पर पहुंची पुलिस ने उसका शव अपने कब्जें मंे लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। आश्रम संचालकों ने बताया कि विशन बहादुर समेत 19 मरीजों को बरेली के मानिसक अस्पताल प्रशासन ने जुलाई माह में कछला स्थित वृद्धाश्रम के हवाले किया था। मृतक के परिजन है या नही यह आश्रम संचालक नही बता पाएं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!