उझानी

होली के गीत रास न आने पर पड़ोसियों ने पिता-पुत्री को किया लहूलुहान, अन्य परिजनों का जमकर पीटा

उझानी,(बदायूं)। होली के उल्लास के बीच आज क्षेत्र में मारपीट की कई वारदातें भी हुई। गंजशहीदा इलाके में एक घर में बज रहे होली के गीत पड़ोसियों को रास न आए तो उन्होंने गीत बंद कराने के लिए घर में घुस कर परिजनों को मारना पीटना शुुरू कर दिया। गृहस्वामी अपने परिवार के सदस्यों को बचाने आया तब आरोपियों ने उसे पुत्री समेत सिर फोड़ कर लहूलुहान कर दिया जबकि अन्य परिजनों के गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित गृहस्वामी ने आरोपियों पर मोबाल आदि लूटने का भी आरोप लगाया है। इधर गांव उलैहतापुर मंे एक युवक ने अपनी पत्नी को जमकर पीटा और उसका सिर फोड़ दिया। पुलिस ने कोतवाली पहुंचे सभी घायलो को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है।

नगर के पंखा रोड के गंजशहीदा इलाका निवासी कुंवरपाल के घर होली की खुशी में डेग पर गीत बज रहे थे। कुंवरपाल का आरोप है कि जब वह होली मिलने परिचितों के घर गया था इसी दौरान होली के गीतों से खफा हुए पड़ोस में रहने वाले मौर्य परिवार के लोग लाठी डंडों के साथ घर में घुस आए और उसकी बेटी, पत्नी समेत अन्य परिजनों से मारपीट करने लगे। कुंवरपाल का कहना है कि घर पर हो रहे विवाद की सूचना पर वह घर पहुंच गया और बीच बचाव करने लगा जिस पर पड़ोसियों ने उसे व उसकी पुत्री पूनम के सिर पर लाठी डंडों से वार कर लहूलुहान कर दिया जबकि उसकी पत्नी ऊषा व अन्य सदस्यों को गंभीर चोटें आई हैं। विवाद शांत होने पर कुंवरपाल अपनी घायल पुत्री व पत्नी के साथ कोतवाली पहुंचा और पुलिस को घटना के बारे में बताया। पुलिस ने घायलो को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है। इधर गांव उलैहतापुर में भूरी नामक महिला को उसके पति ओमशंकर ने शराब के नशे में पीट-पीट कर गंभीर रूप घायल कर दिया। लहूलुहान हालत में भूरी कोतवाली पहुंची तब पुलिस ने सबसे पहले उसका इलाज कराया और फिर उसकी शिकायत पर पति को हिरासत में ले लिया। भूरी का आरोप हैं कि उसका पति उसकी मासूम बच्ची को मार देना चाहता है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!