जनपद बदायूं

मैंथा व्यापारी की आत्महत्या में नया मोड़ः पिता ने साजिशन हत्या का लगाया आरोप, एसएसपी को सौंपा पत्र

बदायूं। शहर के इन्द्रा चौक के समीप एक मकान में उझानी के युवा मैंथा व्यापारी संजय गुप्ता की आत्महत्या में नया मोड़ आ गया है। मृतक व्यापारी के पिता ने एसएसपी को सौंपे गए पत्र में लगभग सात करोड़ रुपया के लेन देन में अपने पुत्र की साजिशन हत्या का आरोप लगाते हुए जांच एवं आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने मकान मालिक मनीष जैन को साजिश का मास्टर माइंड बताया है। पत्र में गायब एक मोबाइल फोन और लैपटॉप भी बरामद करने की गुहार लगाई है।

उझानी के मौहल्ला भदवारगंज निवासी महेन्द्र गुप्ता ने एसएसपी को सौंपे गए पत्र में लिखा हैं कि उनका पुत्र संजय गुप्ता मैंथा आयल का बड़े स्तर पर कारोबार करता था और उसका कारोबार कई कई जिलों में होता था। उन्होंने पत्र में लिखा हैं कि संजय गुप्ता ने बदायूं में इन्द्रा चौक के समीप बरेली के मनीष जैन का मकान कारोबार के लिए लिया था जहां से वह मैंथा आयल को बरेली, चंदौसी के अलावा अन्य स्थानों पर भेजता था। पत्र में उन्होंने लिखा हैं कि लगभग सात करोड़ रुपया का उसके पुत्र का कई लोगों पर था लेकिन वह देने में आना-कानी कर रहे थे। उनका कहना हैं कि बरेली के मनीष जैन पर पांच करोड़, बरेली के ही मनोज पर 40 लाख, चंदौसी के अंशुल पर 35 लाख, बदायूं के अजय मथुरिया पर 18 लाख के अलावा उझानी निवासी एसएसके स्कूल संचालक अनुभव शर्मा पर 18 लाख और उझानी के ही  एक बड़े व्यापारी के पुत्र पर 80 लाख रुपया उनके पुत्र का था जिसे उनका पुत्र संजय लगातार मांग रहा था मगर कोई भी उधार की रकम वापस करने को तैयार नही था।

पत्र में श्री गुप्ता ने यह भी लिखा है कि संजय गुप्ता जिस मकान में काम करते थे उसका सौदा भी मनीष जैन से हो गया था औेर संजय ने इसके लिए मनीष को 40 लाख रुपया बतौर बयाना भी दिया था मगर कई बार कहने पर मनीष ने मकान का बैनामा नही कराया और यह कह कर टाल देता था कि उक्त कोठी किसी कल्लू की है जिससे वह बैनामा करा देगा। श्री गुप्ता ने पत्र में लिखा हैं कि मकान के जिस कमरे में उनके पुत्र का शव मिला वहां से एक मोबाइल और एक लैपटॉप गायब है और मकान की दूसरी चाबी उझानी के भदवारगंज निवासी अनिल माहेश्वरी के मुनीम पर रहती है।

श्री गुप्ता ने पत्र में शक जाहिर करते हुए कहा कि उनके पुत्र संजय गुप्ता की साजिशन मनीष जैन आदि ने हत्या कर दी हो और आत्महत्या का रूप दे दिया हो। उन्होंने पत्र में लिखा है कि एक वर्ष पूर्व मनीष ने ने अपने रसूख का उपयोग करते हुए बरेली के रूपेश अग्रवाल की हत्या कर दी और इस मामले में अपने ड्राइवर को फंसा दिया। श्री गुप्ता ने एसएसपी से गुहार लगाई हैं कि उनके पुत्र की डायरी, फोन की काल डिटेलों और चैट के आधार पर संजय गुप्ता की साजिशन हत्या का मामला दर्ज कर मनीष जैन समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सभी को गिरफ्तार किया जाए। यहां बता दें कि उझानी निवासी युवा व्यापारी संजय गुप्ता ने गत एक मई को बदायूं के इन्द्राचौक स्थित अपने कारोबार स्थल पर संदिधावस्था में अपनी लाइसंसी रिवाल्वर से गोली मार कर आत्महत्या कर ली थी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!