बिल्सी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव रामपुर टांडा में एक चार दिन के एक नवजात शिशु की बीती सोमवार की रात इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसमें शिशु के पिता ने गांव के एक झोलाछाप डाक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने आज शिशु का पंचनामा भर शव पीएम को भेजा है।
एसआई आफताब अली ने बताया कि गांव रामपुर टांडा निवासी सत्यवीर सिंह के यहां चार दिन पहले एक लड़के का जन्म हुआ। बीती शाम जिसकी कुछ तबीयत बिगड़ गई। परिजन नवजात शिशु को पास के गांव पहाड़पुर के एक झोलाछाप डाक्टर के पास ले गए जहां पर डाक्टर ने कुछ दवा दी। बताते है कि दवा खाने के बाद बच्चे की तबीयत और बिगड़ गई और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। आज पुलिस ने परिजनों की सूचना पर बच्चे के शव का पंचनामा भर पीएम को भेजा है। पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > बिल्सी > इलाज के दौरान नवजात की मौत, झोलाछाप पर इलाज में लाहपरवाही का आरोप