उझानी

नगर में घूमे नवनिर्वाचित विधायक हरीश शाक्य, कई जगह हुआ स्वागत, बुलडोजर पर सवार कार्यकर्ता रहे आकर्षण का केन्द्र

उझानी,(बदायूं)। बिल्सी विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल कर नवनिर्वाचित विधायक हरीश शाक्य आज भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नगर में घूमे और जनता का आभार व्यक्त किया। इस दौरान उनका कई स्थानों पर स्वागत किया गया। बुलडोजर पर सवार भाजपा कार्यकर्ता लोगों में आकर्षण का केन्द्र बने हुए थे।

भाजपा नगर अध्यक्ष अखिल अग्रवाल के आवास से भाजपा कायकर्ताओं के साथ निकले नवनिर्वाचित विधायक हरीश शाक्य पुरानी मंडी, कछला रोड, नझियाई, साहूकारा, बिल्सी रोड, मुख्य चैराहा, स्टेशन रोड होते हुए भदवारगंज पहुंचे। इस दौरान नवनिर्वाचित विधायक का कई स्थानों पर स्वागत किया गया। स्टेशन रोड पर सहकारी क्रय-विक्रय समिति के चेयरमैन किशन शर्मा और रोहन शर्मा ने नवनिर्वाचित विधायक हरीश शाक्य को फूल मालाओं से लाद और चांदी का मुकुट पहना कर भव्य स्वागत किया। इस मौके पर जयपाल थरेजा, संजीव शर्मा, नवल किशोर अग्रवाल, केशव गर्ग, संजीव गुप्ता, अमित शर्मा, ईलू श्रीवास्तव समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान बुलडोजर पर सवार भाजपा कार्यकर्ता मोदी-योगी की जयकार कर रहे थे जो जनता में आकर्षण का केन्द्र बने रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!