बदायूं। जनपद में ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित प्रधानों को शुक्रवार को वर्चुअल शपथ दिलाई गई। ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों ने गांव के विकास का संकल्प लिया। साथ ही ग्राम पंचायत की छह समितियों के गठन की कार्रवाई भी पूरी की गई जिससे कि विकास का प्रस्ताव बनाया जा सके।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिले की सभी 1०37 ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान और 12886 ग्राम पंचायतों के लिए संपन्न हुआ था। जिसमें 4336 ग्राम पंचायत सदस्य पदों पर नामांकन न कराने के चलते पद रिक्त रह गये थे। जिसके कारण 424 ग्राम प्रधान कोरम पूरा न होने की वजह से असंगठित रह गईं थीं। इसके अलावा दो प्रधानों की मौत होने के बाद पद रिक्त हो गये थे। जिस पर हाल ही उप चुनाव कराया गया। जनपद भर के ग्राम पंचायतों के प्रधानों को शुक्रवार को वर्चुअल कार्यक्रम के तहत ब्लॉक स्तरीय प्रधानों को शपथ ग्रहण कराई गई। इस दौरान पंचायत की सभी छह समितियों के गठन की भी कार्रवाई को पूरा गया। शेष बचे प्रधानों द्वारा शपथ ग्रहण करने के बाद जिले की सभी ग्राम पंचायतें संगठित हो गईं हैं। अब इनमें विकास कार्य शुरू हो जाएंगे।
पहले डिजिटल सिग्नेचर तब प्रधान को चार्ज
बदायूं। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को पहले डिजिटल सिग्नेचर बनवाना होगा तभी उन्हें चार्ज मिलेगा। फर्जीवाड़ा और धांधली रोकने के लिए शासन ने नई व्यवस्था सुनिश्चित की है। नए प्रधानों को लिंक पर वीडियो अपलोड करना पड़ रहा है। हालांकि इस नई व्यवस्था को लेकर प्रधान ब्लाक से लेकर जिला मुख्यालय तक डिजिटल सिग्नेचर बनवाने लगे हैं। वहीं जिन ग्राम पंचायतों का गठन शुक्रवार को किया गया। उनके प्रधानों को भी डिजिटल सिग्नेचर बनवाने के निर्देश डीपीआरओ द्वारा दिये गये हैं।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > जनपद में नवनिर्वाचित प्रधानों, सदस्यों ने ली वर्चुअल शपथ, प्रधान की अध्यक्षता में गठित की गई समितियां
जनपद में नवनिर्वाचित प्रधानों, सदस्यों ने ली वर्चुअल शपथ, प्रधान की अध्यक्षता में गठित की गई समितियां
Pawan VermaJune 18, 2021
posted on

