सहसवान,(बदायूं)। तहसील क्षेत्र के गांव टोंटपुर करसरी स्थित गंगा नदी मंे स्नान करते वक्त पति के साथ आई नव विवाहिता गहरे पानी में पहुंचने से डूब गई। पति के शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने गंगा नदी मंे उतर कर उसे गहरे जल से निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
सहसवान क्षेेत्र के गांव भवानीपुर खैर निवासी रामवीर नामक युवक अपनी पत्नी किरन के साथ टोंटपुर करसरी गांव के समीप बह रही गंगा नदी में स्नान करने आया था। बताते है कि गंगा स्नान करते वक्त उसकी पत्नी किरन अचानक गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। बताते है कि पति रामवीर ने उसे बचाने का तमाम प्रयास किया मगर वह सफल न हो सका तब उसने शोर मचा कर घाट पर मौजूद लोगों को हादसे के बारेे में बताया। बताते है कि ग्रामीणों ने गंगा नदी में कूद कर किरन की तलाश कर दी और कड़ी मशक्कत के बाद उसे नदी से बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस हादसे पर पति का हाल बेहाल हो गया और उसने अपने परिजनों के अलावा पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम को भेज दिया। बताते है कि रामवीर की शादी किरन के साथ तीन माह पूर्व हुई थी। किरन अक्सर बीमार रहती है जिस पर किसी ने बताया कि वह प्रत्येक रविवार को गंगा स्नान करेगी तो जल्द सही हो जाएगी लेकिन भाग्य में कुछ और बधा था जो उसे मौत के मुंह तक ले गया।