जनपद बदायूं

मतदान करने से कोई न रहे वंचित

Up Namaste

बदायूं। विधान सभा निर्वाचन सकुशल, निर्भीक, निष्पक्ष सम्पन्न कराने एवं मतदाताओं में मतदान को लेकर मतदाताओं में जागरुकता बढ़ाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी/कार्मिक अधिकारी ऋषिराज अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में रिटर्निंग ऑफिसर्स व जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत बैठक आयोजित की।

उन्होंने निर्देश दिए कि मॉडल एवं पिंक बूथों को ईको फ्रेन्डली सजाकर खूबसूरत बूथ बनाएंए जहां दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर की उपलब्धता रहे। सेल्फी प्वाइंट बने हों, बच्चो को खेलने के झूले एवं खिलौने आदि रखे जाएं। मतदाताओं में जागरुकता को लेकर सभी आवश्यक प्रयास किए जाएं। इसके लिए बुलावा टोली के साथ बैठक कर लें। मतदाताओं में जल्द से जल्द वोटर स्लिप बटवाई जाएं। मतदाताओ को विभिन्न प्रकार से जागरूक किया जाएए सभी जगह मतदान चौपाल लगाई जाए। सिग्नेचर कैम्पेन शुरू करें, राशन की दुकानों पर मतदान जागरूकता से संबंधित होल्डिंग लगाई जाए । सभासद एवं कोटेदारों को बुलावा टोली में भी शामिल किया जाए जो मतदाताओं के घर जाकर उनको वोट डालने के लिए प्रेरित करेगी तथा वोट डालने भेजेगी। बूथों से आसपास मतदान को लेकर वाल पेंटिंग कराई जाए। पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से मतदान सम्बंधित जागरुक किया जाए। नुक्कड़ नाटक, मतदाता चौपाल लगाए, स्कूटी रैली आदि का आयोजन किया जाए। मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में सभी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। सभी मतदाता वोट अवश्य करेंए वोटर हेल्प लाइन एप डाउनलोड कर निर्वाचन से सम्बंधित समस्त प्रकार की जानकारी ले सकते हैं। इस अवसर पर समस्त सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!