उझानी,(बदायूं)। काबंड़ लेकर गंगाजल भरने कछला पहुंचे एक युवक को उसी के गांव के नामजद युवकों ने आधी रात के बाद उसे कछला चौराहें पर बुला कर लाठी डंडों से पीट कर लहूलुहान कर दिया। घायल युवक को इलाज के लिए उझानी अस्पताल भेजा गया जहां से उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है।
थाना सिविल लाइन क्षेत्र के ग्राम नगला शर्की निवासी विकास राठौर पुत्र अनिल कुमार सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि रविवार की रात डेढ बजे के समीप उसका 28 वर्षीय भाई आकाश राठौर उझानी कोतवाली क्षेत्र में स्थित कछला गंगा घाट पर जल भरने गया था तभी गांव उसी के गांव नगला शर्की निवासी अनिल पुत्र रामौतार ने फोन कर उसे कछला चौराहा पर बुला लिया। पुरानी रंजिश को लेकर अनिल उसके भाई को गालियां देने लगा जब उसके भाई ने गालियां देने को मना किया तो अनिल ने गांव के ही अपने साथी पारस पुत्र मकरन्द सिंह व अनमोल पुत्र दुलार सिंह के साथ मिलकर लाठी – डन्डों, हॉकी व नुकीली चीज से वार कर गंभीर रूप से घायल कर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये । पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि मारपीट में उसके भाई के गले में पड़ी सोने की जंजीर भी गुम हो गई । राहगीरों ने एम्बुलेंस को सूचना दी । सूचना पर पहुंची एम्बुलेस ने घायल को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने आकाश राठौर की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है।