उझानी

नामजदों ने मां – बेटी को पीट कर किया घायल, पुलिस को दी तहरीर

उझानी (बदायूं)। नगर के एक मौहल्ले में मामूली कहासुनी के बाद एक पक्ष के लोगों ने माँ.बेटी को लाठी.डन्डो से पीटकर घायल कर दिया।घटना की सूचना पीड़िता ने पीआरवी 112 को दी।पुलिस को आते देख मारपीट कर रहे लोग फरार हो गये जिसकी तहरीर महिला ने पुलिस को दी है।

मंगलवार की सांय नगर के मौहल्ला नझियाई निवासी नन्हीं देवी ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाला अजय पुत्र रमेश शराव के नशे में उसके घर के बाहर गाली.गलौच करने लगा जब उसने गालियां देने को मना किया तो वह मारने.पीटने लगा।जब मेरी बेटी मुझे बचाने आयी तो अजय पुत्र रमेश,अजय का भाई सुनील उसकी पत्नी पार्वती, अनुज व भगवान देवी पत्नी कंचन ने हम दोनों मां.बेटी को लाठी.डंडों से पीटकर घायल कर दिया।नन्ही देवी ने बताया कि उसकी बेटी ने पीआरवी 112 को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख वह भाग गये।नन्ही देवी ने कोतवाली पुलिस में अजय, सुनील, पार्वती, अनुज व भगवान देवी के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!