जनपद बदायूं

ककोड़ा मेला जाने से इंकार करने पर नामजदों ने टैम्पो चालक को किया मरणासन्न, अस्पताल में भर्ती

बदायूं। जनपद के उपनगर अलापुर में बीती रात नामजद युवकों ने एक टेंपो चालक को ककोड़ा मेले चलने से मना करने पर बेरहमी से पीटा जिसमें टेंपो चालक मरणासन्न हो गया। युवक बेहोश होने पर टेंपो चालक को छोड़कर फरार हो गए। घायल चालक को अलापुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस घटना का वीडियो वायरल होना चर्चा का विषय बना हुआ है।

कस्बा अलापुर में बीती रात लगभग 11 बजे सोनू नामक युवक अपना टैम्पो लेकर बस स्टैंड पर खड़ा था इस दौरान तीन युवक वहां पहुंचे और उन्होंने सोनू से ककोड़ा मेला चलने को कहा मगर उसने इंकार कर दिया। बताते हैं कि टैम्पो चालक के इंकार करने पर युवक तैश में आ गए और उससे विवाद करने लगे। बताते हैं कि विवाद इतना बड़ा कि युवकों ने सोनू की बेरहमी से पिटाई लगानी शुरू कर दी जिससे वह मरणासन्न होकर गिर पड़ा। बताते हैं कि सोनू की हालत देखते हुए तीनो युवक मौके से भाग निकले।

बताते हैं कि किसी ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दे दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर घायल सोनू को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इस संबंध में हल्का इंचार्ज अर्जुन सिंह ने बताया एक आरोपित देव कश्यप को पकड़ लिया गया है। पीड़ित के स्वजन ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!