अपराधउझानी

उझानी में अब छात्रा से की गई 50 हजार रुपया की ठगी, पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर

उझानी(बदायूं)। साइवर ठगों ने एक छात्रा को अपना निशाना बनाया और उसे अपनी बातों में फंसाने के बाद उससे कई बार में लगभग 50 हजार रुपया ठग लिया और रुपयों की मांग को जारी रखा। ठगी की शिकार छात्रा ने और रुपयों की मांग से परेशान होकर पुलिस को तहरीर देकर साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

नगर के अयोध्यागंज निवासी असगर की पुत्री कु. खुशी के फोन पर बीते दिन साइबर ठगों की कॉल आई और साइबर ठगों ने उसे अपनी बातों से गुमराह कर उससे 15 सौ रुपया अपने मोबाइल के जरिए खाते में डलवा लिए। छात्रा का कहना है कि साइबर ठगों ने उसे जियो रिलायंस में नौकरी दिलवाने का झांसा दिया था। छात्रा ने तहरीर में लिखा है कि उसने जैसे ही साइबर ठगों के खाते में पैसे डाले वैसे ही उसके यूनियन बैंक के खाते से कई बार में 49 हजार से अधिक की रकम निकल गई। खाते से रकम निकालने जाने का जब उसे संदेश मिला तब उसे अपने साथ धोखाधड़ी का अहसास हुआ। छात्रा का कहना हैं कि साइबर ठगों ने उससे और रुपयों की भी मांग की तब परेशान हो वह कोतवाली पहुंची और पुलिस को तहरीर देकर साइबर ठगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।

Leave a Reply

error: Content is protected !!