उझानी,(बदायूं)। नए आधार कार्ड बनबाने और संशोधन कराने के लिए नागरिकों को भटकना नही पड़ेगा। डाकघर के साथ-साथ नगर के टेलीफोन एक्सचेंज में भी आधार कार्ड बनाने और संशोधन का कार्य किया जाएगा।
दूरसंचार विभाग के प्रवीन शर्मा ने बताया कि नगर और आसपास क्षेत्र में आधार कार्ड बनाने के लिए शासन ने दूरसंचार विभाग को अधिकृत कर दिया है जिससे उझानी के दूरसंचार विभाग के परिसर में आधार कार्ड बनाने और संशोधन करने का काम शुरू कर दिया गया है।