उझानी,(बदायूं)। बांके बिहारी कन्या पीजी कालेज के जिरौली में चल रहे एनएसएस शिविर के छठें दिन छात्राओं गांव में रैली निकाल कर ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण लगवाने के लिए प्रेेरित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि कोरोना से डर कर नही लड़ कर जीता जा सकता है।
एनएसएस की स्वयं सेविका छात्राओं ने आज गांव के गलियारों में रैली निकाल कर ग्रामीणों को कोविड टीकाकरण के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर छात्राओं ने ग्रामीणों से कहा कि केन्द्र सरकार ने अब बच्चों से लेकर वृद्ध तक के लिए टीकाकरण की व्यवस्था की है जिससे कोई भी टीकाकरण से वंचित न रह जाए। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि कोविड टीकाकरण से ही मानवता की रक्षा कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सकता है। इस अवसर पर बीएड विभागध्यक्ष डा. सरला शर्मा ने कहा कि कोविड से लड़ने के लिए टीकाकरण अति आवश्यक है। इस मौके पर आशीष शर्मा, राजीव यादव, अवधेश कुमार, लालाराम समेत तमाम शिक्षक मौजूद रहे।