उझानी,(बदायूं)। बांके बिहारी कन्या (पी.जी.) महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की द्वितीय इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस में ग्राम जिरौली में छात्राओं ने रैली निकालकर ग्रामवासियों को प्रदूषण मुक्त गांव बनाने एवं पर्यावरण बचाने के लिए जागरूक किया।
इस अवसर पर श्वेता सिंह ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को चाहिए कि वह वनों की कटाई रोकें और वृक्षारोपण को दूसरें लोगों को प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि लोगों को वृक्षों की संख्या अधिक होने से होने वाले लाभ के विषय में लोगों को जागरूक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों को चाहिए कि वह खाद्य उत्पादन में रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग कम करके जैवक उर्वरकों के प्रयोग अधिकाधिक करें। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि हम सभी को बढ़ती मानव जनसंख्या के नियंत्रण के लिए प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कारखानों के चिमनियों में फिल्टर लगाना चाहिए एवं चिमनियों को अधिक ऊंचाई पर रखना चाहिए ताकि वायु प्रदूषण से बचा जा सके। कारखानों द्वारा निकलने वाले जल को कृत्रिम तालाबों में रासायनिक विधि द्वारा उपचारित करने के उपरांत नदियों में छोड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्षा के जल को संचित करके उसका पुनः उपयोग कर भूमिगत जल को संरक्षित करने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर आशीष शर्मा ने कहा कि हमें सिंगल यूज प्लास्टिक एवं अन्य प्लास्टिक के उपयोग को रोकना चाहिए एवं पर्यावरण के अनुकूल वस्तुओं का उपयोग करना चाहिए। इस अवसर पर डॉ. सरला शर्मा, राजीव यादव, अवधेश कुमार, लालाराम, आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन निशा सिंह एवं शिखा शर्मा ने किया।