उझानी

उझानी में क्षय रोगियों को किया गया पौष्टिक आहार का वितरित

उझानी,(बदायूं)। जिला क्षय रोग अधिकारी ने अवगत कराया है कि उझानी कैमिस्ट एसोसिएशन ने क्षय रोगियों को पौष्टिक आहार का वितरण किया। राज्यपाल उत्तर प्रदेश द्वारा वर्ष 2019 में प्रदेश में क्षय रोगियों को गोद लेकर भावनात्मक, न्यूट्रीशनल सर्पोट(पोषण) एवं राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अर्न्तगत प्रदान की जाने वाली समस्त निःशुल्क सुविधायों एवं उपचार को सुनिश्चित करने हेतु लोकोपकारी जानकारी सामाजिक/शैक्षणिक संस्थाओं/गणमान्य नागरिकों की दी गयी। प्रेरणा एवं आवाहन पर क्षय रोगियों को गोद लेकर उन्हें क्षय रोग से लड़ने में सहयोग का आह्वान किया गया।

बुधवार को जनपद बदायूँ में औषधि निरीक्षक नवनीत कुमार की अध्यक्षता में उझानी केमिस्ट एसोसिएशन ने क्षय रोगियों को गोद लेकर पौष्टिक आहार का वितरण किया और उनको यह भी जानकारी दी गयी कि इलाज के दौरान क्षय रोगियों को यदि कोई समस्या होती है तो उन्हें अथवा सम्बन्धित कर्मचारी को अवश्य अवगत करायें, जिससे कि क्षय रोगियों की हर सम्भव मदद की जाये। कार्यक्रम का संचालन अवधेश गोयल एवं मोहित अग्रवाल ने किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!