उझानी

गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं और राहगीरों को शबर्त पिला कर कमाया पुण्यलाभ

उझानी,(बदायूं)। गंगा दश्हरा के पावन पर्व पर बरी बाइपास स्थित मां मनोकामना पूर्ण मंदिर पर भक्तों ने गंगा स्नान को जा-आ रहे श्रद्धालुओं समेत राहगीरों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए शर्बत का वितरण कर पुण्यलाभ प्राप्त किया।

मंदिर के पुजारी शिवम शर्मा के नेतृत्व में आज गंगा दशहरा पर मंदिर के बाहर एक शिविर लगा कर गंगा श्रद्धालुओं और राहगीरों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए मीठा शर्बत का वितरण किया गया। मीठे शर्बत के वितरण का सिलसिला सुबह शुरू किया गया जो देर शाम तक चलता रहा। गंगा स्नान का आ-जा रहे श्रद्धालुओं और राहगीरों ने बड़े ही मनोयोग से शर्बत पीकर भक्तों को आशीष दिया। इस अवसर पर मंदिर के महंत शिवम शर्मा, केपी सिंह सोलंकी, डा. प्रदीप गुप्ता, अमन सोलंकी, जितेेन्द्र शर्मा, अन्नू राठौर, अजय मौर्य, चिराग, अमित, पुष्पेन्द्र यादव, अर्जुन राठौर, संजय शंखबार, विनय श्रीवास्तव, राजन शर्मा, साजन शर्मा, गुडनेश सिंह आदि भक्त मौजूद रहेे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!