उझानी

रक्त सबंधी बैनामें में अधिकारी वसूल रहे है एक प्रतिशत, भाजपा नेता ने सीएम को लिखा पत्र, कार्रवाई की मांग

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। उत्तर प्रदेश सरकार की रक्त संबंधी बैनामा केवल छह हजार रुपया में करने की अधिसूचना के बाद भी उपनिबंधक कार्यालयों में शासनादेश की ध्ज्जियां उड़ाई जा रही है। रक्त संबंधी बैनामें में अधिकारी सर्किल रेट का एक प्रतिशत वसूल करने में लगे हुए है जिससे रक्त संबंधी बैनामा कराने वालो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता किशन शर्मा ने सीएम आदित्यनाथ योगी को पत्र भेज कर कार्रवाई की मांग की है।

भाजपा नेता किशन शर्मा ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को लिखे गए पत्र में कहा है कि प्रदेश सरकार ने गत 18 जून को एक अधिसूचना जारी कर कहा कि रक्त संबंधी बैनामा अब आसान हो जाएगा जिसके तहत पांच हजार रुपया का स्टाम और केवल एक हजार रुपया शुल्क लिया जाएगा। उन्होंने पत्र में लिखा है कि बदायूं के उपनिबंधक कार्यालयों में रक्त संबंधी बैनामा एवं दानपत्र में शासनदेश की खुलेआम ध्ज्जियां उड़ाई जा रही है और इस तरह के बैनामों और दानपत्र में निबंधक कार्यालयों के अधिकारी पंजीकरण के लिए पूर्व के सर्किल रेट के अनुसार एक प्रतिशत का शुल्क वसूल कर रहे है जिससे आम आदमी को सरकार की योजना का लाभ नही मिल पा रहा है और उसे भारी भरकम शुल्क जेब से देना पड़ रहा है। श्री शर्मा ने बताया कि जब इस संदर्भ में अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने स्पष्ट कह दिया कि उनके पास ऐसा कोई आदेश नही है जिसमें पंजीकरण शुल्क केवल एक हजार रुपया लिया जाए। श्री शर्मा ने पत्र में मुख्यमंत्री से इस समस्या का तत्काल निस्तारण कराने और उपनिबंधक कार्यालयों को रक्त संबंधी बैनामें एवं दानपत्र केवल छह हजार रुपया में कराने के आदेश जारी किए जाए।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!