बदायूं। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विधायी समाधिकार समिति की बैठक विकास भवन सभागार में सभापति राजपाल कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें लोक निर्माण, सिंचाई एवं बाढ़, ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, नियोजन, स्वास्थ्य, विद्युत, राजस्व सहित आदि विभागों के संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपने.अपने विभाग की कार्रवाई से अध्यक्ष को अवगत कराया गया। सभापति ने अन्य सदस्यों के द्वारा मुख्य विकास अधिकारी जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों से विभिन्न बिंदुओं के संबंध में विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में समिति द्वारा प्रेषित एजेन्डा बिन्दुओं के अनुसार सभी संबंधित विभागीय अधिकारी यथा. लो0नि0वि0, नियोजन, सिंचाई, ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, एवं विद्युत विभाग आदि विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। सभापति ने एजेन्डा बिन्दु के अनुसार संबंधित विभागीय अधिकारियों से वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 के दौरान कितने प्रस्ताव जनप्रतिनिधियों से प्राप्त हुए तथा उनके सापेक्ष कितने प्रस्ताव स्वीकृत हुए के संबंध में विस्तार से जानकारी की गई। सभापति द्वारा सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव प्राप्त करते समय सदस्य विधान परिषद से भी अनिवार्य रूप से उनके प्रस्ताव प्राप्त किये जाए। सभापति ने निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों से प्राप्त पत्रों का गंभीरता पूर्वक संज्ञान लेकर उनका नियमानुसार निस्तारण कराते हुए जनप्रतिनिधियों को अवगत भी कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।