बदायूं। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी दीपा रंजन ने कार्यां को समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए धनराशि लेकर अभी तक शौचालय न बनाने वाले लोगों से धनराशि की वसूली की जाए।
इसके अलावा डीएम ने निर्देश दिए कि कूड़ा निस्तारण कार्य भी भलीभांति चलता रहे। साफ.सफाई का विशेष ख्याल रखा जाए, अधिकारी इसका स्वयं निरीक्षण करें। ओपल जिम, पार्क में समस्त व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय में कम्प्टीशन की किताबे भी रखवाई जाएं और चौराहों पर अलाव की व्यवस्था रहे तथा रैनबसेरे सक्रिय रहें ताकि कोई भी व्यक्ति सड़क पर न सोने पाए।