उझानी (बदायूं)। भाजपा कार्यकर्ता मुख्य चैराहें पर एकत्र हो गए और ढोल नगाड़ों के बीच झूमते हुुए जमकर आतिशबाजी छोड़ी और मिठाईयां बांट कर खुशियां मनाई। इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष अखिल अग्रवाल, किशन शर्मा, शंकर गुप्ता आदि ने कहा कि यह पहला अवसर पर है कि उझानी जैसे छोटे कस्बें का निवासी देश का प्रतिनिधित्व कर रहा है। सांसद वर्मा के मंत्री बनने पर अंकित वाष्र्णेय डब्बू, राहुल शंखधार, कमलेश वाष्र्णेय, मोहित राज शर्मा समेत भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > उझानी > बी एल वर्मा के केेन्द्रीय राज्यमंत्री बनने पर कार्यकर्ताओं ने जमकर मनाया जश्न, छोड़ी आतिशबाजी, बांटी मिठाईयां
बी एल वर्मा के केेन्द्रीय राज्यमंत्री बनने पर कार्यकर्ताओं ने जमकर मनाया जश्न, छोड़ी आतिशबाजी, बांटी मिठाईयां
Pawan VermaJuly 7, 2021
posted on