जनपद बदायूं

दीपावली पर विधायक के रिश्तेदार से शराब मांग रहा था सिपाही, आडियो वायरल होने पर हुआ लाइन हाजिर

बदायूं। जनपद के थाना उघैती में तैनात एक सिपाही ने एक विधायक के रिश्तेदार से दीपावली पर शराब की मांग कर डाली और इंकार करने पर उसने ग्रामीण के साथ गाली गलौच भी की। इसका आडियो वायरल हो गया तब एसएसपी ने संज्ञान लेते हुए सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है साथ ही पुलिस कर्मियों को हिदायत दी है कि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति नही होनी चाहिए।

उघैती थाना में तैनात सिपाही सुखवीर सिंह का महावीर प्रसाद मौर्य का एक आडियो वायरल हुआ जिसमें सुखवीर महावीर मौर्य से शराब मांग रहा है और इंकार करने पर गाली गलौच करता हुआ सुनाई दे रहा है। बताते हैं कि महावीर बिल्सी क्षेत्र से विधायक का रिश्तेदार है।

वायरल आडियो जब एसएसपी के संज्ञान में पहुंचा तब उन्होंने इसे गंभीर मानते हुए थाना पुलिस से जानकारी ली और इसके बाद सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया। सिपाही के लाइन हाजिर होने के बाद एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को हिदायत दी है कि वह इस तरह की घटनाओं से बच कर रहे। सिपाही के लाइन हाजिर होने की पुष्टि एसएचओ राजीव तोमर ने भी की है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!