उझानी

शरद पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

उझानी,(बदायूं)। शरद पूर्णिमा पर कछला स्थित मां भागीरथी के तट पर जुटे लाखों श्रद्धालुओं ने हर हर महादेव और हर हर गंगे के जयघोष के साथ आस्था की डुबकी लगाई और मां गंगा की पूजा अर्चना कर सर्व समाज के कल्याण की प्रार्थनाएं की। गंगा घाट तक श्रद्धालुओं को रोकने के लिए प्रशासन ने तमाम प्रयास किए मगर श्रद्धालुओं को घाट तक पहुंचने से न रोक सके।

ईश्वरी महत्व वाली शरद पूर्णिमा पर बीती रात से श्रद्धालुओं का कछला स्थित मां भागीरथी के तट पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। बुधवार को तड़के हर हर महादेव और हर हर गंगे का जयघोेष करते हुए हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा नदी में आस्था के साथ डुबकी लगा कर पुण्य प्राप्त किया। गंगा स्नान करते समय श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को गंगा जल से अध्र्य दिया और सबके मंगलमय होने की कामना की। गंगा स्नान के उपरांत श्रद्धालुओं विशेषकर महिला श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर मां गंगा की पूजा अर्चना की और आरती उतार कर सर्व समाज के कल्याण की प्रार्थनाएं भी की। इस मौके पर बड़ी तादात में श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर भगवान सत्यनारायण की कथा आदि का भी आयोजन किया और हवन, यज्ञ में पूर्णाहूति भी दी। बुधवार की सुबह स्नान का सिलसिल जो शुरू हुआ वह देर शाम तक चलता रहा और लाखों की तादात में श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। बताते है कि प्रशासन ने श्रद्धालुओं को घाट तक पहुंचने से रोकने के तमाम प्रयास किए मगर सफलता न मिल सकी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!