उझानी, (बदायूं) । कोतवाली क्षेत्र के गांव तिलियाखाता में एक पति ने हैवानियत की हदें पार करते हुए शादी के 12 दिन बाद ही अपनी पत्नी को संबल से गोेद कर गंभीर रूप सेे घायल कर दिया। हादसे के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नही है। नवविवाहिता को उसके मायके पक्ष ने इलाज के लए उझानी अस्पताल में भर्ती कराया हैे। पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस को दी गई तहरीर में कादरचैक थना क्षेत्र के गांव असरासी निवासी परसादी लाल ने कहा है कि उसने अपनी बेटी ज्ञानवती की शादी गत माह 18 जून कोे उझानी के गांव तिलियाखाता निवाासी कुंवरपाल के पुत्र राहुल के साथ की थी। शादी के 12 दिन बाद ही उसके दमाद राहुल ने उसकी बेटी को धारदार संबल से गोद दिया। नवविवाहिता की मां ने बताया कि आज जब उसकी बेटी से बात हुई तो उसने मारपीट की वजह पूछी लेकिन उसने कोई वजह नही बताई। मां ने बताया कि इसके कुछ देर बाद ही उसके एक रिश्तेदार का फोन उसके पास आया कि तुम्हारी बेटी को पति राहुल ने संबल से गोद दिया है और वह लहूलुहान बेहोश घर के अंदर पड़ी है। मां ने बताया कि इस सूचना पर वह अपने पति और अन्य रिश्तेदारों के साथ बेटी के घर पहुंचे जहां वह बेहोश पड़ी थी तब उन्होंने इसकी वजह अपने दमाद राहुल से पूछी लेकिन वह कोई जबाब नही दे सका। मायके पक्ष के लोगों ने बताया कि वह सरकारी एम्बुलेंस से उझानी अस्पताल लेकर आए और इलाज के लिए भर्ती कराया। अस्पताल में हाथों में घाव और सिर में गहरी चोट देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल रैफर करने को कहा तब मायके पक्ष ने पुलिस को तहरीर दी। इस बीच अस्पताल पहुंचे पति राहुल को पुलिस के हवाले कर दिया। मायके पक्ष का आरोप है कि जब वह लोग पुलिस को तहरीर देने पहुंचे तब पुलिस ने उनके पक्ष के लोगों को बैठा लिया और उनके साथ मारपीट भी की। इधर अस्पताल के डाक्टर ने नवविवाहिता को जल्द रैफर करने की बात कही मगर पुलिस और मायके पक्ष के लोग आपस में उलझे हुए थे जिससे कई घंटों तक नवविवाहिता अस्पताल में पड़ी तड़पती रही। नव विवाहिता को शादी के 12 दिन बाद पति द्वारा संबल से गोदे जाने की वजह स्पष्ट नही हो सकी है वही नवविवाहिता के पिता परसादी लाल ने पति समेत सास, ननद के खिलाफ तहरीर दी है। इस मामले में जानकारी लेने पर इंस्पेक्टर विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि उन्हंे इस प्रकरण की कोई जानकारी नही है और जानकारी करके ही बता सकते हैं।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > उझानी > शादी के 12 वें दिन पत्नी को धारदार हथियार से गोदा, गंभीर, वजह स्पष्ट नही
शादी के 12 वें दिन पत्नी को धारदार हथियार से गोदा, गंभीर, वजह स्पष्ट नही
Pawan VermaJuly 1, 2021
posted on