बिसौली,(बदायूं)। गढ़ी खानपुर स्थित कामाख्या सिद्ध शक्तिपीठ पर नवरात्र के पांचवें दिन स्कंदमाता की विधिविधान से पूजा अर्चना की गई। गुरू कमलेश चैहान के दिशा निर्देशन में भक्तों ने शक्तिपीठ पर आयोजित सप्तकुंडीय यज्ञ में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आहुतियां डालीं।
मेले में चल रही रासलीला के मंचन में मथुरा से आए कलाकारों ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। शोभायात्रा इंचार्ज स्पर्श सक्सेना ने बताया कि आगामी 9 अप्रेल को निकलने वाली झांकियों की तैयारियां जोरों पर हैं। इस अवसर पर संजीव सक्सेना, वीकेश चैहान, रंजना सक्सेना, प्रशांत सक्सेना, शिखर सक्सेना, नीरज शर्मा, रजनी, नीलम कश्यप, रीता चैहान आदि प्रमुखता से उपस्थित रहे।