सहसवान, बदायूं। कोविड.19 जैसी जानलेवा बीमारी से बचाब हेतु नगर के मोहल्ला शहवाजपुर के वार्ड 21 कश्यप वस्ती में कोविड वैक्सीन के लगे अलग.अलग 22 कैम्प में 517 लोगों ने वैक्सीन लगवाईं उपजिलाधिकारी ज्योति शर्मा, डा. इमरान हसन सिद्दीकी ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ स्वयं मोहल्ले में घर.घर जाकर भ्रमण किया तथा लोगों से मिलकर वैक्सीन के फायदे के बारे में विस्तार से समझाया तथा कहा की कोरोना वीमारी से सिर्फ वैक्सीन ही आपको आपके परिवार संबंधियों को बचाया जा सकता हैं इसलिए लोग प्राथमिकता के साथ वैक्सीन अवश्य लगवाएं।
कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा जगह.जगह कैंप लगाकर कोबिड़ वैक्सीन लोगों के लगाई जा रही है।स्वास्थ्य विभाग की और से नगर के मौहल्ला शहबाजपुर कश्यप बस्ती में कोविड वैक्सीन कैम्प लगाया गया जिसमें लोगो ने वैक्सीन लगवाईं ततपश्चात चिकित्साधिकारी डाक्टर इमरान हसन सिद्दीकी अपनी टीम के साथ घर.घर जाकर लोगों से वैक्सीन लगवाए जाने का अनुरोध किया तथा वैक्सीन लगवाए जाने के क्या लाभ है इसके बारे में विस्तार से बताया परंतु अधिकांश लोग वैक्सीन लगवाए जाने के लिए तैयार नहीं हुए चंद लोगों ने ही वैक्सीन लगवाई पश्चात उप जिलाधिकारी ज्योति शर्मा राजस्व कर्मचारी व स्वास्थ विभाग की टीम के साथ घर.घर जाकर लोगों से कोविड बैक्सीन लगवाए जाने का अनुरोध किया तथा बताया कि कोरोना संक्रमण के खात्मे के लिए कोबिड वैक्सीन अति आवश्यक है। कोविड वैक्सीन लगवाए जाने के उपरांत आप स्वयं तो स्वस्थ होंगे साथ ही परिवार भी सुरक्षित रहेगाद्य परिवार के साथ.साथ संपर्क में आने वाले लोग भी सुरक्षित रहेंगे इसलिए वैक्सीन प्राथमिकता के साथ लगवाएं कैंप में पहुंचकर लोगों ने वैक्सीन लगवाई।
इस मौके पर डा. मीना बज्मी, एक्स.रे टेक्नीशियन कृष्ण बल्लभ चतुर्वेदी, डा. सुमंत माहेश्वरी, लेखपाल सुमित कुमार सिंह, प्रवीन कुमार, फूल सिंह मलेरिया इंस्पेक्टर शिखर प्रताप सिंह सहित आदि कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > सहसवान > उपजिलाधिकारी की पहल पर 517 लोगों ने लगवाई वैक्सीन