उझानी। पालिकाध्यक्ष श्रीमती पूनम अग्रवाल के निर्देश पर अधिशासी अधिकारी डा. डीके राय ने नगर के आधा दर्जन मौहल्लों को सैनिटाइज कराया ताकि कोरोना संक्रमण को पूरी तरह से नष्ट किया जा सके।
ईओ श्री राय के निर्देशन में पालिका की टीमों ने अहिरटोला, किलाखेड़ा, साहूकारा, नझियाई, हलवाई चैक के अलावा मुख्य बाजारों, सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र और कोतवाली परिसर को सैनिटाइज कराया। ई ओ श्री राय ने बताया कि पालिका प्रशासन कोरोना संक्रमण की कमर पूरी तरह से तोड़ने के लिए कटिबद्ध है।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > उझानी > पालिकाध्यक्ष के निर्देश पर ईओ ने आधा दर्जन मौहल्लों कोे कराया सैनिटाइज, संक्रमण रोकने को कटिबद्ध
पालिकाध्यक्ष के निर्देश पर ईओ ने आधा दर्जन मौहल्लों कोे कराया सैनिटाइज, संक्रमण रोकने को कटिबद्ध
Pawan VermaMay 16, 2021
posted on