उझानी

उझानी में नकली ऊषा सिलाई मशीन बेंचते एक गिरफ्तार, दस मशीने की सीज

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। देेश की प्रसिद्ध ऊषा कम्पनी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने एक दुकानदार को नकली ऊषा सिलाई मशीन बेंचते हुए गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर दस मशीनें बरामद कर उसके खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने नकली सिलाई मशीन बनाने वालो तक पहुंचने की कवायद भी शुरू कर दी है।

ऊषा कम्पनी के मैनेजर सुनील कुमार ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए जानकारी दी कि उझानी कछला रोड पर एक दुकानदार नकली ऊषा सिलाई मशीन बेंच रहा है। पुलिस ने कम्पनी के मैनेजर की निशानदेही पर मौके पर पहुंच कर अश्पाक नामक दुकानदार से पूछताछ की तो वह हड़बड़ा गया तब पुलिस ने उसकी दुकान मंे तलाशी ली जिसमें दस ऊषा कम्पनी की नकली मशीने मिल गई। पुलिस ने मशीनों को बरामद कर दुकानदार को कोतवाली ले आई। पुलिस ने दुकानदार से पूछताछ की जिसमें उसने बताया कि वह मशीनें मुरादाबाद से लाकर यहां बेंचता है। आरोपी ने पुलिस को नकली सिलाई मशीने बनाने वालो के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी है। पुलिस ने मैनेजर की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर उसे कोतवाली से जमानत पर रिहा कर दिया है। इस मामले में जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक हरपाल बालियान ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को दस नकली मशीनों के साथ बंदी बनाया था और सभी मशीनें सीज कर दी गई हैे। श्री बालियान ने बताया कि पुलिस अपनी जांच कर रही है और नकली मशीने बनाने वालो तक पहुंच कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!