जनपद बदायूं

गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों का संचालन कराया जाए बंद: डीएम

Up Namaste

बदायूं। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज एवं खण्ड शिक्षा अधिकारियों के साथ कायाकल्प एवं विद्यालयों में बच्चों के नामांकन बढ़ाए जाने के लिए मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में बैठक आयोजित की।

डीएम ने बीएसए डॉ. महेन्द्र प्रताप सिंह को निर्देश दिए कि गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों का संचालन बंद कराया जाए, साथ ही इनके संचालकों से जुर्माना भी वसूला जाए। नोटिस देकर कार्यवाही को अमल में लाया जाए। जिन कक्षाओं तक की मान्यता है सिर्फ वही संचालित किए जाएं। बीएसए नियमित निरीक्षण करें। विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने के लिए ईट भट्टे पर काम करने वाले मजदूरों के बच्चों एवं मलिन बस्तियों में सम्पर्क कर बच्चों के नामांकन कराए जाएं। 78 प्रतिशत विजिट हुआ है, इसे बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। जहां बच्चे की अपेक्षा में अध्यापक कम हैं तो शासन को डिमांड कर टीचर बढ़ाने की मांग करें। विद्यालय की भूमि से अवैध अतिक्रमण को हटाया जाए। विद्यालय की कृषि योग्य भूमि को नीलाम किया जाए, उससे प्राप्त होने वाली धनराशि से व्यवस्थाएं पूर्ण की जाएं। विद्यालयों के जर्जर भवनों के सम्बंध में शासन को पत्र लिखा जाए। कायाकल्प के अन्तर्गत सभी मानकों को प्रत्येक दशा में पूर्ण कराएं। प्रत्येक एबीएसए को निर्देश दिए कि 10-10 मॉडल स्कूल बनाए जाएं, जहां स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, पेंटिंग, स्वच्छ शौचालय सहित अन्य व्यवस्थाए शामिल रहें। बच्चे नियमित रूप से साफ-सफाई के साथ ड्रेस पहनकर आएं। इसमें अच्छा कार्य करने वाले एबीएसए एवं अध्यापकों को सम्मानित भी किया जाएगा। कायाकल्प के अन्तर्गत जो भी कार्य पूर्ण हो चुके हैं और पोर्टल पर अपडेट नहीं किए गए हैं, उनसे सम्बंधित एबीएसए को चेतावनी एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर का वेतन रोका जाए। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!