जनपद बदायूं

अफीम फसल की बैठक सम्पन्न

बदायूं। जिलाधिकारी दीपा रंजन की अध्यक्षता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओपी सिंह सहित एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान, एसपी आरए सिद्धार्थ वर्मा, अतिरिक्त जिला अफीम अधिकारी बरेली की मौजूदगी में अफीम फसल वर्ष 2021-22 के संबन्ध में बैठक आयोजित की गई।

जिला अफीम अधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्तमान में जनपद की चार तहसीलो मे कुल 159 गांवो में 795 लाइसेंस अफीम खेती के लिए जारी दिये है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि अफीम खेती का रकवा नापने वाली टीम के साथ राजस्व विभाग के अधिकारी लगाये जाये ताकि रकवा नापने मे किसी तरह की खामी की सम्भावना न रहे। एसएसपी ने निर्देश दिए कि पुलिस अधिकारियो के साथ अफीम विभाग के अधिकारी बेहतर ताल मेल स्थापित कर तथा नया सूचना तंत्र विकसित कर तस्करी पर पूर्ण अंकुश लगाया जाये तथा तस्करी करने वाले के ओरिजिन बिन्दु पर पहुंचा जाये और तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए अड्डो को समूल नष्ट करें।

Leave a Reply

error: Content is protected !!