उझानी

गाली गलौच का विरोध किया तब आरोपियों ने युवक को पीट कर किया लहूलुहान

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव में बीती रात लगन समारोह में एक युवक को पिता-पुत्र व भाई ने लाठी- डन्डों से पिटाई कर घायल कर दिया । घायल युवक ने पुलिस को मारपीट करने वालों के खिलाफ तहरीर दी है।

गुरुवार की रात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुकटिया निवासी विशेष कुमार (28) पुत्र हरविलास ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि वह गांव में लगन समारोह में था तभी गांव का प्रेम सिंह पुत्र वीरबल नशे में धुत्त होकर उसके साथ गाली-गलौच करने लगा जब उसने गालियां देने को मना किया तो वीरबल ने अपने भाई छोटे लाल व अपने लड़के विकास के साथ मिलकर उसे लाठी- डन्डों से पीटकर घायल कर दिया । घायल युवक ने शुक्रवार को मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने घायल युवक का नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल परीक्षण कराया है। वहीं दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!