जनपद बदायूं

राष्ट्रीय पोषण माह का सफलतापूर्वक करें आयोजन: डीएम

बदायूं। जिलाधिकारी दीपा रंजन की अध्यक्षता में माह सितम्बर को राष्ट्रीय पोषण माह के सफल आयोजन के सम्बन्ध में एक बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में मौजूद मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों को जिला कार्यक्रम अधिकारी आदीश मिश्रा द्वारा अवगत कराया कि चैथे राष्ट्रीय पोषण माह के आयोजन का उद्देश्य बच्चों किशोरियों एवं महिलाओं में पोषण के स्तर में सुधार हेतु सम्बन्धित विभागों के कन्र्वेजन्स से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। इस राष्ट्रीय पोषण माह के चार थीम.पोषण माह के प्रथम सप्ताह ग्राम स्तर पर पोषण वाटिका एवं पौधा रोपण, दूसरे सप्ताह में सुपोषण के लिए योग एवं आयुष का महत्व, तीसरी सप्ताह में स्थानीय खाद्यय पदार्थ पर जन जागरूकता तथा चैथे सप्ताह में आंगनबाड़ी केन्द्रो पर सैम व मैम बच्चों का चिन्हाकन एवं पौष्टिक भोजन की जन जागरूकता सम्बन्धित समुदाय आधारित गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कन्वर्जेन्स विभागों को निर्देश दिये गये कि उक्त कार्यक्रम का अनुश्रवण राष्ट्रीय स्तर पर किया जायेगाए इस लिए सभी कन्वर्जेन्स विभाग अपनी कार्ययोजना बनाते हुए राष्ट्रीय पोषण माह का सफलतापूर्वक आयोजन करें तथा जनपद की गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों में कुपोषण की समस्याओं से निजात दिलायें।

Leave a Reply

error: Content is protected !!