उझानी,(बदायूं)। बाइक के पेड़ से टकराने के फलस्वरूप घायल हुए कोतवाली क्षेत्र के गांव लऊआ निवासी युवक की बरेली के निजी अस्पताल मंे इलाज के दौरान शनिवार की देर रात मौत हो गई। युवक की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया।
कोतवाली उझानी क्षेत्र के ग्राम लऊआ निवासी 20 वर्षीय प्रवीण पुत्र विजेंद्र बुधवार को थाना बिल्सी के ग्राम बमेड में अपनी रिश्तेदारी में जागरण में शामिल होने गया था। जागरण समापन के उपरांत वह बाइक से अपने गांव वापस आ रहा था इसी दौरान बिल्सी क्षेत्र के ग्राम निजामपुर के समीप उसकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड से जा टकराई जिससे बाइक चला रहा प्रवीण गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को मौके पर पहुंची पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सको ने प्रवीण की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर बरेली राममूर्ति अस्पताल रैफर कर दिया। शनिवार की देर रात प्रवीण की उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया वहीं परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने को मना कर दिया और शव को गांव ले आये। युवक की मौत से गांव में भी शोक व्याप्त हो गया है।