जनपद बदायूं

नवीन नामांकन में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए हेल्पलाइन नम्बर की लें मदद

Up Namaste

वजीरगंज(बदायूं)। विकास खण्ड क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापकों की एक मीटिंग बीईओ योगेश पाल की अध्यक्षता में बीआरसी परिसर में आयोजित की गई जिसमें विद्यालयों में सभी सुविधाएं दुरूस्त रखने के निर्देश दिए गए।

बुधवार की सुबह ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आयोजित मीटिंग में बीईओ योगेश पाल ने प्रत्येक विद्यालय में दिव्यांग शौचालय में पाइप, मल्टीपल हैंडवाश एवं अग्निशमन यंत्र दुरुस्त रखने के निर्देश दिए । इस मौके पर एआरपी धर्मेन्द्र कुमार ने चहक कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को अभिभावकों के समक्ष पढ़कर दिखाने पर जोर दिया। एआरपी सुभाष राजेश अम्बिका सिंह एवं महीपाल टंडन ने निपुण भारत के लक्ष्यों पर सामूहिक चर्चा की व रीड ऐलांग व प्री ऐप की सहायता से बच्चों को पढ़ाने के निर्देश दिए। बीईओ योगेश पाल ने नवीन नामांकन रजिस्ट्रेशन एवं डीबीटी में किसी प्रकार की तकनीकी समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर प्रदान कर त्वरित कार्य संपादित करने की अपील की तथा सत्र 22 – 23 के लिये शासन की आगामी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मीटिंग में इस प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता, मंत्री सलमान खान, विनेश मिश्रा, राजेन्द्र कुमार, तारिफ अली, प्रभाकर मिश्रा, अशोक गुप्ता, हिलाल अहमद, प्रवीण कुमार, हाजी स्वालेह एवं अन्य प्रभारी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे ।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!