उझानी

दुकान की छत गिरने से मालिक, नौकर और ग्राहक घायल, बाजार में मचा हड़कम्प

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)।  नगर के मुख्य बाजार में शूज विक्रेता की दुकान की आज सुबह अचानक छत गिर जाने के परिणाम स्वरूप दुकान के अंदर मौजूद मालिक, नौकर और ग्राहक घायल हो गए। हादसे पर जुटे आसपास के दुकानदारों और नागरिकों ने मलबे में दबे लोगों को निकाल लिया जिसके चलते बड़ा हादसा टल गया। हादसे पर मुख्य बाजार में हड़कम्प की स्थिति बनी रही।

नगर के मौहल्ला साहूकारा निवासी वीरेन्द्र अग्रवाल की मुख्य बाजार स्टेशन रोड पर शूज की दुकान हैं बताते हैं कि वीरेन्द्र ने अपनी दुकान का हो रहे निर्माण कार्य के चलते पड़ोस की बंद पड़ी दुकान में शुरू कर दी थी। बताते है कि निर्माणाधीन दुकान में बेसमेंट बनाया जा रहा था। बताते है कि निमार्ण कार्य के दौरान पड़ोस की दुकान की छत अचानक भरभरा कर गिर गई जिससे दुकान के अंदर मौजूद मालिक, नौकर और महिला ग्राहकों समेत अन्य ग्राहक मलबे में दब गए। बताते है कि छत गिरन से मची चीख पुकार पर आसपास के दुकानदारों समेत अन्य नागरिक पहुंच गए और राहत कार्य शुरू कर दिया। बताते है कि नागरिकों ने कड़ी मशक्कत कर मलबे में दबी महिला ग्राहक गंजशहीदा निवासी 58 वर्षीय नईमा बेगम और उनकी दो बेटिया कु. जुल्फजहां उर्फ गुड़िया, कु. जहांआरा, मालिक उमंग, नौकर राजीव, शोेभित, कृष्णा समेत अन्य बाहर निकाला। बताते है कि हादसे की सूचना पर ग्राहकों के परिजन भी पहुंच गए और वह घायलों को निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए जबकि मालिक और नौकरों का भी निजी अस्पताल में इलाज कराया गया है। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और घायलों के बारे में पूछताछ की। बताते है कि जिस दुकान में ग्राहकी की जा रही थी उस दुकान की छत को मजबूत करने लिए सपोर्ट नही लगाई गई थी जिससे वेसमेंट के कारण दुकान की दीवारें कमजोर हो गई जो हादसे का कारण बनी। बताते है कि हादसा दुकान खुलने के कुछ समय बाद ही हो गया अगर यह हादसा शाम के वक्त होता तो एक बड़ा हादसा देखने को मिल सकता था। वेसमेंट के लिए नगर पालिका से अनुमति ली गई थी या नही यह बताने के लिए कोई तैयार नही है।

दुकान का लिंटर था जर्जर
उझानी। शूज विक्रेता द्वारा जिस दुुकान में ग्राहकी की जा रही थी उस दुकान का लिंटर जर्जर हालत में था इसके बाद भी दुकान स्वामी ने सुरक्षा के कोई इंतजाम नही किए थे और उसमें ग्राहकों को बैठा कर अपना माल बेंच रहा था।

घायलों के परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर, मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग
उझानी। दुकान की छत गिरने से मलबे की चपेट में आकर घायल हुई महिला ग्राहक नईमा बेगम और उनकी दो बेटियों के घायल होने के बाद नईमा के बेटे फारूख ने पुलिस को तहरीर देकर हादसे के लिए दुकान स्वामी को जिम्मेदार बताया है। फारूख ने पुलिस को दी तहरीर मंे कहा है कि दुकान का लिंटर जर्जर अवस्था में था जिसके लिए उसकी मां ने भी कहा मगर दुकानदार ने अपने लालच में माल बेंचने के लिए दुकान के अंदर ले गया तभी यह हादसा हो गया। फारूख का आरोप है कि हादसे पर दुकान स्वामी मौके से भाग निकला। उसने पुलिस से मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!