बिल्सी

चुनावों के मद्देनजर फोर्स के रूकने के स्थानों का एसपी ग्रामीण ने किया निरीक्षण

बिल्सी,(बदायूं)। आज पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ वर्मा ने उत्तर प्रदेश में होने जा रहे आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बूथों पर तैनात होने वाले पुलिस फोर्स को ठहरने के लिए नगर के नन्नूमल जैन इंटर कालेज, एनए इंटर कालेज, महेश बाल इंटर कालेज, भूदेवी वार्ष्णेय इंटर कालेज का निरीक्षण किया। ताकि पुलिस फोर्स को ठहरने में किसी तरह की दिक्कतें न होने पाए।

एसपीआरए ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चुनाव को लेकर तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। इसके अलावा उन्होने क्षेत्र के संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों का भी बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होने किसी भी बूथ पर मतदाता के लिए कोई परेशानी न होने पाएं इसलिए सभी तरह की तैयारियों को बारीकी से देखा जा रहा है। उनके साथ सीओ बलदेब सिंह खनेडा, एसएचओ दिनेश कुमार शर्मा एसएसआई डीपी सिंह आदि फोर्स मौजूद रहा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!