जनपद बदायूं

पांच वर्षीय मासूम बच्ची की ट्रैक्टर से गिरकर दर्दनाक मौत

सहसवान(बदायूं)। मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव रसूला में अपने बाबा के साथ खेत पर गई एक मासूम की ट्राली के पहिए के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे पर परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जानकारी ली, इस दौरान परिजनों ने मासूम का पीएम कराने से इंकार कर दिया।

गांव रसूला निवासी योगेश की पुत्री पांच वर्षीय पुत्री अलका आज सुबह अपने बाबा कमलेश कके साथ खेत पर गई थी। योगेश के पिता खेत से टैैªक्टर ट्राली से गेंहू भर कर अपने घर ला रहे थे इसी दौरान अलका की चप्पल पैर से निकल कर नीचे गिर गई जिसे देखने के लिए वह नीचे झांकी ही थी कि ट्रैक्टर से नीचे गिर गई और ट्राली का पहिया उसके ऊपर से उतर गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे पर कमलेश के होश उड़ गए और वह चीखने चिल्लाने लगे जिस पर तमाम ग्रामीण एकत्र हो गए। इस बीच हादसे की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई लेकिन कमलेश ने बच्ची के शव का पीएम कराने से इंकार कर दिया। बच्ची की मौत पर परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!