उझानी,(बदायूं)। नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में आयोजित किए जा रहे नदी उत्सव 2021 के अंतर्गत आज पेंटिंग प्रतियोगिता एवं युवा सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला नोडल अधिकारी एनएसएस डॉ0 आरके जायसवाल, डॉ0 दिनेश यादव एवं कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ विमल सिंह ने स्वामी विवेकानंद एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया ।
कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में आयोजित सेमिनार में युवाओं को युवाओं को संबोधित करते हुए करते हुए जिला नोडल अधिकारी एनएसएस डॉक्टर आरके जायसवाल ने कहा की स्वतंत्रता संग्राम के नायकों के बलिदान एवं त्याग के पश्चात हमारे देश को स्वतंत्रता प्राप्त हुई इसे अच्छे बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।