उझानीजनपद बदायूं

उझानी में भजन-कीर्तन और भगवान महावीर के जयकारों से गुंजायमान के साथ निकाली गई पालकी यात्रा

उझानी(बदायूं)। भगवान महावीर का 2624 वां जन्मोत्सव जैन समाज के नर नारियों ने कल्याणक महोत्सव के रूप में विधि विधान के साथ मनाया। इस अवसर पर भगवान महावीर के प्रक्षाल व शांतिधारा के बाद महावीर की पालकी यात्रा हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। इस अवसर पर जैन समाज के नर नारी भजन-कीर्तन करते हुए भगवान महावीर के जयघोष को गुंजायमान करते हुए चल रहे थे।

भगवान महावीर के जन्मोत्सव पर रविवार की सुबह जैन समाज के नर नारी और युवा व बच्चें प्रातः काल श्री दिगम्बर जैन मंदिर में जुटे और भगवान महावीर की पूजा अर्चना की और आरती उतारी। पूजन अर्चन के उपरांत समाज के लोगों ने पुजारियों द्वारा शुद्ध वस्त्रों को धारण कर भगवान महावीर की प्रभात फेरी पालकी यात्रा निकाली। पालकी यात्रा साहूकारा, बाजारकला, गंजशहीदा, कछला रोड, स्टेशन रोड, पुरानी अनाज मंडी होती हुई मंदिर पर पहुंच धार्मिक अनुष्ठानों के रूप में परिवर्तित हो गई।

शोभायात्रा के समापन पर मंदिर में भगवान महावीर स्वामी का अभिषेक किया गया। इस अवसर पर हरकिशोर जैन, सुरेश जैन, अनूप जैन, आकाश जैन, अंकित जैन, संचित जैन, सिद्धार्थ जैन, शशांक जैन, बॉबी जैन, अर्जित जैन, निखिल जैन, अशोक जैन, संजीव जैन, विनीत जैन, संगीता जैन, प्राची, अनामिका, तृप्ति जैन,प्रतिज्ञा, रूपा जैन, सीमा जैन, कामिनी जैन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!