सहसवान

बच्चों की शिक्षा के प्रति सजग रहे अभिभावक

Up Namaste

सहसवान,(बदायूं)। परिषदीय विद्यालयों में व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने व विद्यालय योजनाओं की जानकारी अभिभावकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रत्येक विद्यालय में प्रबंधन समिति का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

सेमरा बनबीरपुर के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों की संयुक्त प्रशिक्षण में पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने सभी सदस्यों को मीटिंग में प्रतिभागिता करने की अपील करते हुए विद्यालयो में सहयोग करने की बात कही। पर्यवेक्षक एआरपी राजन यादव ने एसएमसी के गठन, उनके दायित्व व कर्तव्यों की जानकारी देते हुए बच्चों की शिक्षा के प्रति सजग रहने की बात कही। दोनों विद्यालयों की प्रधानाध्यापिका बबिता बब्बर व रुचि शर्मा ने आगंतुक सदस्यों को सम्मानित किया। इस मौके पर दोनों कमेटी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों के अलावा ललित कुमार, उमर मोहम्मद आदि मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!