उझानी(बदायूं)। ब्लाक क्षेत्र के गांव बितरोई मंे चल रही रामलीला में बीती रात सीता स्वयंवर में धनुष तोड़ने की लीला का मंचन किया गया। श्री राम द्वारा धनुष तोड़े जाने से नाराज ऋषि परशुराम को गुस्सा आ गए वही लक्ष्मण भी गस्सें में आ गए और दोनों के बीच तीखा संवाद होने लगा तब स्थिति गंभीर देख प्रभु श्री राम को हस्तक्षेप करना पड़ा और उन्होंने मर्यादित भाषा में भगवान परशुराम का गुस्सा शांत कराया।
रामलीला मंच पर आयोजित सीता स्वयंवर की लीला के मंचन के दौरान तमाम राजकुमारों और राजाओं को जगत पिता भगवान शिव के धनुष को तोड़ना था लेकिन कोई भी सफल न हो सका तब प्रभु श्री राम ने भगवान शिव की आराधना करते हुए धनुष को एक ही बार में तोड़ दिया जिससे माहौल हर्षितमय हो गया। धनुष टूटने के बाद पहुंचे ऋषि परशुराम ने जब धनुष तोड़े जाने की बात सुनी तो उनका गुस्सा बढ़ गया और वह तर्क करने लगे जिस पर प्रभु श्री राम के छोटे भाई लक्ष्मण को भी गुस्सा आ गया।
बताते हैं कि जब परशुराम और लक्ष्मण में तर्क बढ़ा तब प्रभु श्री राम ने हस्तेक्षप कर परशुराम से क्ष्मा याचना करते हुए उनका गुस्सा शांत किया। इस अवसर पर मौजूद ग्रामीणों ने भगवान श्री राम के जयकारों से पांडाल को गुंजायमान कर दिया। रामलीला के मंचन के समापन पर श्री राम की आरती उतारी गई और प्रसाद का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष नरेश पाल सिंह, सुरेशपाल, अनुपम गुप्ता, जसवीर कश्यप समेत कमेटी के अन्य पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।