बदायूं। भाजपा द्वारा मोदी सरकार के गरीब कल्याण एवं सेवा सुशासन को समर्पित आठ वर्ष पूर्ण होने पर गरीब कल्याण जनसभा आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण असीम अरुण एवं रामकेश निषाद राज्यमंत्री जल शक्ति विभाग ने कहा कि प्रदेश में अमन-चैन स्थापित करना और प्रत्येक नागरिक की खुशहाली सरकार की प्राथमिकताओं मंे शामिल है।
गरीब कल्याण जनसभा में बोलते हुए मुख्य अतिथि असीम अरुण ने कहा कि समाज कल्याण विभाग सदैव अंतिम पायदान पर खड़े हुए व्यक्ति के उत्थान के लिए काम करता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने शपथ लेने के बाद कहा था ना समस्याओं को पालेंगे और ना टालेंगे, इसी क्रम में उन्होंने धारा 370 और 35ए को समाप्त कर दिया। बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर ने जातिवाद, परिवारवाद को खत्म करने की परिकल्पना की थी लेकिन सपा- बसपा ने प्रदेश में जातिवाद और परिवारवाद को बढ़ावा देने का काम किया। विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपना प्रयास करे ताकि आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना साकार हो सके। प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज कायम है, समाज का प्रत्येक व्यक्ति अमन चैन और खुशहाली से जीवन यापन कर रहा है। सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य ने कहा मोदी सरकार की प्रत्येक योजना गरीब कल्याण के उत्थान एवं सेवा को समर्पित रही है। सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने कहा मोदी सरकार में जो हुआ वह देश की आजादी के बाद अब तक ना हो पाया, सभी देशवासी आज आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, प्रधानमंत्री मोदी नए भारत का निर्माण कर रहे हैं। जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा मोदी सरकार एवं योगी सरकार बिना जातिवाद बिना भेदभाव के सबका साथ सबका विकास के आधार पर काम कर रही है। अध्यक्ष जिला पंचायत वर्षा यादव ने कहा मोदी एवं योगी सरकार में माताओं- बहिनों को सुरक्षित वातावरण मुहैया कराया है। आज मोदी, योगी सरकार नारी सशक्तिकरण को खूब बढ़ावा दे रही है।