जनपद बदायूं

सेवानिवृत्त काल को भी आनंद के साथ जिए पेंसनर्स

बदायूं। पेंशनर्स दिवस के मौके पर सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जीवन काल सूर्य की तरह होता है जो नई किरण लेकर उगता है और शाम ढलने पर अस्त भी हो जाता है। हर अधिकारी एवं कर्मचारी एक दिन सेवानिवृत्त हो जाता है। सेवानिवृत्त होने के कुछ समय बाद कुछ लोग खुद को बहुत बीमार और थके हुए से समझने लगते हैए यह गलत है। एक बिजनेसमैन 80 वर्ष की आयु में भी नए जोश के साथ काम करता है। यह मानसिक धारणा है इसे दूर करने की जरूरत है सेवानिवृत्त होने के बाद भी हमारे शरीर में कोई बदलाव नहीं आता इसलिए मन में किसी भी प्रकार की हीन भावना ना पाले और सेवानिवृत्त काल को भी आनंद के साथ जिएं।

शुक्रवार को जिला पंचायत परिषद सभागार कक्ष ने पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्षों उनके प्रतिनिधियों एवं जनपद के सिविल, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, विद्युत, पुलिस पेंशनर्स यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। पेंशनर्स दिवस में पेंशनर्स संघ के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे जिन्होंने कोषागार के लिए अपने.अपने विचार व्यक्त किये।

Leave a Reply

error: Content is protected !!