बिल्सी,(बदायूं)। नगर में चल रही रामलीला में बीती रात श्रीराधा.कृष्ण बलराम रासलीला.रामलीला संस्थान वृदावन के कलाकारों द्वारा कैकेयी और दशरथ संवाद के बाद भगवान राम वन के लिए चले जाने की लीला का मंचन किया गया। भगवान श्रीराम, लक्ष्मण व सीता को तपस्वी वेश में वन जाते देख रामलीला प्रेमी भावविभोर हो उठे।
कलाकारों द्वारा सजाई गई श्रीराम दरबार की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही। जहां पर मुख्य अतिथि रहे नगर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डाण्उमेंद्र गुप्ता ने श्रीराम दरबार के झांकी की आरती उतारी। कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा उन्हे प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं मंचन में दिखाया गया कि अयोध्या में राम राज्याभिषेक की तैयारियां चल रही है। दूसरी ओर मंथरा के बहकावें में आकर कैकेयी कोप भवन में बैठी हुई हैं। महाराज दशरथ कोप भवन जाते हैं तो कैकेयी भरत को राजतिलक व राम को वनवास मांगती है। बाद में माता.पिता से आज्ञा लेकर रामए लक्ष्मण व सीता वन चल देते हैं। अयोध्यावासी रोते हुए राम को वन जाते से रोकते हैं। इस मौके पर कमेटी सभी पदाधिकारी मौजूद रहे